एक था पेपर बैग
बड़ा, मज़बूत, टिकाऊ
बड़ा, मज़बूत, टिकाऊ
चमकी वाला
मन को रिझाने वाला
मन को रिझाने वाला
तन जाता था
वज़न बढ़ जाने पर
तन जाता था
मगर इंकार नहीं करता था
टूट नहीं जाता था
टूट ता नहीं था
एक गुलाबी फीता था उसमें
और एक हरा
एक गुलाबी, एक हरा, चमकी वाला
दोनों फीते मजबूती से लगे थे
बैग जब बना था
तब से उसमें जुड़े थे
तब से उसमें जुड़े थे दोनों
सिर्फ एक फीता पकड़ने पर बैग नहीं उठ पाता था
वैसे उठ तो जाता था
सामान गिरा देता था
सामन गिरा देता था
इसलिए दोनों फीते साथ में पकड़ने होते थे
दोनों फीते पकड़ने पड़ते थे
साथ मैं पकड़ने पड़ते थे
एक था पेपर बैग
बड़ा, मज़बूत, टिकाऊ
चमकी वाला
गुलाबी-हरा फीतेदार
पेपर बैग
No comments:
Post a Comment